Science Questions Answer 1-50 (Watch Here) |
Science Questions Answer 51-100 (Watch Here) |
Science Questions Answer 101-150 (Watch Here) |
Science Questions Answer 151-200 (Watch Here) |
50+ Science Related Questions Answer For RRB Group D, Jail Prahari & SSC Constable
1.सबसे बड़ी आँखों वाला स्तनधारी प्राणी है- हिरण.
2.उद्योग में अभ्रक कच्चे माल के रूप में प्रयुक्त होता है —विद्युत.
3.विद्युत प्रेस का आविष्कार किया था — हेनरी शीले ने.
4.दाब बढ़ाने पर जल का क्वथनांक —बढ़ता है. 5.ताँबा का शत्रु तत्त्व है —गंधक.
6.रेडियोऐक्टिवता को खोजा था हेनरी बेकरल ने.
7.पानी के अन्दर हवा का एक बुलबुला तरह बर्ताव करता है – एक अवतल लेंस.
8.इकाइयों की समस्त व्यवस्थाओं में इकाई की मात्रा समान होती है – विशिष्ट गुरुत्व.
9.ड्राइवर की सीट के बगल में कौन-सा दर्पण लगा होता हैं- उत्तल दर्पण.
10.धातु और अधातु दोनों के गुण पाये जाते हैं उपधातु में.
11.ध्वनि की चाल सबसे अधिक होगी- इस्पात में.
12.चन्द्रमा पर वायुमण्डल न होने का कारण -पलायन वेग.
13.वेन्चुरीमीटर से ज्ञात करते है —जल के प्रवाह की दर.
14.उपग्रह में समय ज्ञात करने के लिए अन्तरिक्ष यात्री प्रयोग करता है — स्प्रिंग घड़ी
15.दाब का मात्रक है — पास्कल.
16.खाना पकाने का बर्तन होना चाहिए —उच्च विशिष्ट ऊष्मा का निम्न चालकता का.
17.झरने में जब जल ऊँचाई से गिरता है तो उसका ताप — बढ़ जाता है.
18.केल्विन तापमापी में बर्फ़ का गलनांक होता है — -0° K.
19.बॉटनी शब्द की उत्पत्ति हुई है- ग्रीक.
20.क्यूरी इकाई का नाम है— रेडियोएक्टिव धर्मिता.
21.तरंग दैर्ध्य सबसे कम होग — बैगनी रंग का.
22.इन्द्रधनुष में कितने रंग होते है – सात रंग.
23.सेकेण्ड पेण्डुलम का आवर्तकाल होता है — 2 सेकेण्ड.
24.भारतीय विज्ञान संस्थान कहाँ स्थित है — बैंगलोर में.
25.पराध्वनिक विमानों की चाल होती है —ध्वनि की चाल से अधिक.
26.भूस्थिर उपग्रह की पृथ्वी से ऊँचाई होती है — 36,000 किलोमीटर.
27.चिकित्सा शास्त्र के विद्यार्थियों को शपथ दिलायी जाती हैं—हिप्पोक्रेटस.
28.कार में रेडियेटर का क्या कार्य होता है– इंजन को ठण्डा रखना.
29.मनुष्य के शरीर के ताप होता है — 37° C.
30.दूर दृष्टिदोष से पीड़ित व्यक्ति को —निकट की वस्तुएँ दिखाई नहीं देती हैं.
31.यदि किसी लेंस से अक्षरों का आकार छोटा दिखाई देता हैं, तो लेंस — अवतल है.
32.तारे टिमटिमाते हैं —– अपवर्तन के कारण.
33. एक आवेश रहित कण है? — न्यूट्रॉन.
34.पौधों की आंतरिक संरचना का अध्ययन कहलाता है — शारीरिकी.
35.किस रंग का अपवर्तनांक सबसे अधिक होता है –बैंगनी.
36.लेंस की क्षमता का मात्रक क्या है– डायोप्टर.
37.रडार की कार्यप्रणाली आधारित है — रेडियों तरंगों का परावर्तन.
38.लेसर सिद्धान्त पर कार्य करती है — विकरण का उद्दीप्ति उत्सर्जन.
39.मोटर कार में शीतलन तन्त्र कार्य करता है- केवल संवहन.
40.मिथेन जिसके वायुमण्डल में उपस्थित है— बृहस्पति.
41.प्रोटीन के पाचन में सहायक एन्जाइम है – ट्रिप्सिन.
42.खाद्यान्न पॉलिश किया हुआ चावल है, लोग पीड़ित होते हैं — बेरी-बेरी से.
43.माँसपेशियाँ में एकत्र होने से थकान होती है — लैक्टिक अम्ल.
44.एक वर्ष में प्रकाश द्वारा तय की जाने वाली दूरी – प्रकश वर्ष.
45.समुद्र की गहराई नापने के लिए उपकरण प्रयोग किया जाता है —फ़ेदोमीटर.
46.कम्प्यूटर की IC चिप्स किस पदार्थ की बनी होती हैं — सिलिकन की.
47.अगर किसी वस्तु का फ़ोकस अवतल दर्पण पर पड़ता है, तो उसकी छाया कैसी बनेगी — अनन्त.
48.अम्ल एवं क्षार के साथ क्रिया करके हाइड्रोजन निकालती है– जिंक.
49.जीव विज्ञान शब्द का प्रयोग किया — लैमार्क तथा ट्रेविरेनस ने.
50.कार्य का मात्रक है — जूल.