Most Imp Current Affairs Questions Past 2 Years – Part 13

Hindi Current Affairs 12 March 2018 Updated :-

  • भारतीय महिला हॉकी टीम ने  दक्षिण कोरिया से चल रही सीरीज को जीत ली हैं.
  • यह सीरीज की मेजबानी दक्षिण कोरिया ने की थी.
  • सिक्किम में पहला एअरपोर्ट बनाया गया.
  • सिक्किम में बने पहले एअरपोर्ट का नाम “पैकयांग” हैं.
  • ब्लैक पेंथर मूवी की कमी 25 दिन में 6500 करोड़ रुपये के पार पहुची.

Current Affairs 10-03-2018 Useful Topics :-

  • ग्लोबल फायर पॉवर की रैंकिंग में भारत को चौथा स्थान मिला.
  • मार्शल प्रायद्वीप में स्वयं की क्रिप्टो कर्रेंसी शुरू की.
  • चाइना ने अपनी सैनिको की सेना 23 लाख से 20 लाख की.
  • सऊदी अरब ने पहली बार महिला मैराथन का आयोजन किया.
  • सुप्रीम कोर्ट ने इक्षा म्रत्यु और मौत के पहले वसीयत तैयार करने की अनुमति दी.
  • त्रिपुरा के नए मुख्यमंत्री बिप्लब देव ने हाल ही में शपथ ली.
  • भारतीय क्रिकेट के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी ने उनके खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट की.

 

Current Affairs Womens Day Special 8-9-10 March 2018

  • विश्व में महिला दिवस 8 मार्च 2018 को मनाया जाता हैं.
  • सबसे पहली बार महिला दिवस 1909 में मनाया गया था.
  • यूनाइटेड नेशनस द्वारा महिला दिवस 1975 से मनाना शुरू हुआ.
  • भोपाल की मुस्कान ने थाईलैंड में एशिया तीरंदाजी में जीता स्वर्ण.
  • राष्ट्रमंडल खेलो में भारत की अगुवाई करेंगी मैरीकाम.
  • भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका के बिच होने वाली त्रिकोणीय प्रतियोगिता का नाम ‘निदास कप’ हैं.
  • यह T20  अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता की मेजबानी श्रीलंका कर रहा हैं.

Aaj Ka Current Affairs 27 February 2018

  • मध्यप्रदेश के राजगढ़ में बनेगा प्रदेश का पहला सीताफल अनुसन्धान केंद्र.
  • दुबई के डॉक्टर के अनुसार हार्ट अटैक से नहीं बल्कि बाथ टब में गिरकर डूबने से हुई श्रीदेवी की म्रत्यु.
  • EFL के फाइनल में आर्सेनल को हराकर मेनचेस्टर सिटी ने जीता ख़िताब.
  • ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में होंगे 2018 के राष्ट्रमंडल खेल.
  • रोजर फेडरर टेनिस की प्रथम रैंकिंग में बरक़रार.

Today Current Affairs 26 February 2K18

  • प्लाज्मा तरंगो में इलेक्ट्रान के मिलने से औरोरा का जन्म होता हैं.
  • अमरीका ने रूस पर नए आर्थिक प्रतिबंध लगाये.
  • RBI ने नीरव मोदी की सभी 16 बैंको से 2011 से ऑडिट रिपोर्ट मांगी हैं.
  • बॉलीवुड की अभिनेत्री श्रीदेवी जी का 25 फरवरी को दुबई में निधन हो गया हैं.
  • श्रीदेवी जी का निधन हार्ट अटैक आने के कारण हुआ.
  •  रुस्तम 2 ड्रोन का सफल परिक्षण कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में हुआ.

Current Affairs 25 February 2018

  • PNB घोटाले में गीतांजलि जेम्स के CFO, वाइज प्रेसिडेंट और बोर्ड मेम्बर ने इस्तीफा दिया.
  • भुवनेश्वर कुमार क्रिकेट के तीनो फॉर्मेट में 5 विकेट लेने वाले पहले भारतीय बने.
  • हरियाणा ने सरकारी स्कूलों में राष्ट्रगान से पहले गायत्री मंत्र पढना अनिवार्य किया.
  • भारत के 17 राज्यों में लिंगानुपात में कमी दर्ज की गई नीति आयोग की रिपोर्ट.

Current Affairs 24 Feb 2018 Latest News

  • चारा घोटाला में सजा काट रहे लालू की जमानत की याचिका ख़ारिज.
  • भारत और कनाडा के बीच 6 महत्वपूर्ण करार हुए.
  • NEET की आयु सीमा में छुट की याचिका ख़ारिज.
  • 16 राज्यों की राज्यसभा की 58 सीटो पर 23 मार्च 2018 को चुनाव होगा.

Current Affairs 23rd February 2018

  • Fastest 100 On T20 International Cricket :- David Miller (35 Balls)
  • Fastest 100 By Indian Player On T20 International Cricket :- Rohit Sharma (35 Balls)
  • India Beat South Africa In T20 Series.
  • Indian Cricket Team Won 2 Games Out Of 3.
  • Bhuvi Selected As A Man Of The Series.

करेंट अफेयर्स हिंदी 22-02-2018

  • अफ्रीका में दूसरे T20 में इंडिया को हराकर सीरीज बराबर कर ली आपको बता दें सीरीज का आखिरी टी-20 मैच 24 फरवरी को होना है.
  • T20 त्रिकोणीय सीरीज जीतने के बाद भी ऑस्ट्रेलिया नहीं बन पाया नंबर वन,पाकिस्तान है T20 में नंबर वन पर, ऑस्ट्रेलिया दो नंबर पर है.
  • कुलदीप यादव के इंस्टाग्राम अकाउंट को किसी ने हैक कर अश्लील फोटो अपलोड की.
  • रुपया तीन पैसे बढ़कर 64.76 पर पहुंचा डॉलर के मुकाबले.
  • भारतीय फुटबाल टीम के कोच बने रहेंगे कांस्टेनटाइन.

One thought on “Most Imp Current Affairs Questions Past 2 Years – Part 13

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *