मध्यप्रदेश व्यापम की आगामी परिक्षाये अक्टूबर में
अगर आप मध्यप्रदेश के निवासी है और आप व्यापम की अक्टूबर माह की परीक्षाओ की जानकारी चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़िए. आपको उचित जवाब मिल जायेगा.
तो सबसे पहले हम व्यापम 2022 के टाईमटेबल को देख लेते है जिसके अनुसार अक्टूबर माह में कौन कौन सी परीक्षा होने वाली हैं. आप नीचे व्यापम की वेबसाइट का फोटो देख सकते हैं.
तो आप देख सकते हैं व्यापम के अनुसार ये परीक्षाये अक्टूबर 2022 को होने वाली है, पर सभी को पता है एग्जाम डेट तो दूर अभी तक इन भर्तियो का विज्ञापन भी नही आया है, तो उम्मीद है इन भर्तियो का विज्ञापन आपको अक्टूबर माह के अंत तक देखने को मिलेगा और भर्ती परीक्षा नवम्बर 2022 को संपन्न होगी.
अगर आप व्यापम 2022 का पूरा टाइम टेबल देखना चाहते है तो यहाँ क्लिक करें.