सविदा शिक्षक वर्ग 2 की परीक्षा 2021 की तैयारी कैसे करे | How To Select
संविदा शिक्षक वर्ग 2 में सफल होना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को जरूर पढ़े क्योकि हम इस पोस्ट में आपको बताएँगे की आप संविदा वर्ग 2 की पात्रता परीक्षा में कैसे सफल हो सकते हैं. चलिए सबसे पहले आपको बता दे संविदा शिक्षक की भर्ती अभी घोषित नहीं हुई हैं. इसकी घोषणा व्यापम की सरकारी वेबसाइट द्वारा की जाएगी. और इसके ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म मध्यप्रदेश ऑनलाइन पोर्टल द्वारा भरे जायेंगे.
Mp Varg 2 Final Selection List Updated (8/10/21) | Watch Here |
MP Varg 2 Joining Letter / Posting Order (9/10/21) | Update Soon |
MP Varg 1 Joining Letter / Posting Order (6/10/21) | Watch Here |
MP Samvida Shikshak Varg 2 Result | Merit List / Counseling Link |
Madhyamik Shikshak Counseling Dates | 5 to 25 March 2020 |
Middle-Class Teacher Counseling Link | Watch Here |
MP Middle Teacher (Madhyamik Shikshak Varg 2) Full Information 2018 | |
Post Name | Teacher Grade 2 |
Total Posts | 5670 |
Salary | 32800+Other |
Location | Madhya Pradesh |
Maximum Age For Gen | 40 Years (Calculated Form 1 Jan 2018) |
Education | Graduate + B.Ed Or Similar Degree/Diploma |
Fees | 500/250 + Mponline Charge |
Start Online | 28 September 2018 |
Last Date Apply Online | 30 October 2018 |
Last Date Correction | 17 October 2018 |
Online Exam Starts From | 19 January 2019 |
MP Middle Teacher (Madhyamik Shikshak) Syllabus (150 Marks / 150 Questions / 3 Hours) |
|
Useful Links | |
Official Notification / Rule Book / Syllabus | Download |
MP Primary Teacher (Prathamik Shikshak) Notification | Download |
संविदा शिक्षक वर्ग 2 के लिए आवश्यक शेक्षणिक योग्यताये (Education Qualification)
- Graduate Pass
- B.Ed Degree
- ऊपर दी गई योग्यताये पिछली भर्ती के अनुसार हैं. विज्ञापन आपने पर हम आपको पुनः ताजा सूचना देंगे.
संविदा भर्ती की प्रक्रिया को जाने | Selection Process
किसी भी नौकरी को पाने के लिए उस भर्ती की प्रकिया की जानकारी होना चाहिये ताकि आप कठिन परिश्रम करने के बाद अयोग्य घोषित न हो जाये. कई बार ऐसा होता है की उम्मीदवार बहुत कठिन परिश्रम करता है पर वह नौकरी की भर्ती प्रक्रिया की जानकारी का अधूरा ज्ञान होने के कारण शेक्षणिक योग्ताया या अनुभव प्रमाण पत्र जैसे डॉक्यूमेंट के न होने के कारण अधिक नंबर प्राप्त करने के बाद भी नौकरी पाने के बाद भी सिलेक्शन पाने में असफल रहता हैं. ऐसा इसीलिए होता है क्योकि बह भर्ती की सम्पूर्ण प्रकिया को ध्यान से नहीं पढता और ना ही समझाता हैं. और वह मानशिक तनाव का भी शिकार हो जाता हैं.
आप अगर संविदा शिक्षक्व वर्ग 2 की भर्ती में सफल होना चाहते हैं तो आप निम्न टॉपिक को ध्यान से संविदा की रूल बुक में पढ़े:-
* पदों की संख्या (अपनी जाति अनुसार). Number Of Posts
* शेक्षणिक योग्यता और अनुभव अगर पूछा गया हो. Education Qualification
* परीक्षा का माध्यम (ऑनलाइन / ऑफलाइन). Paper Medium
* परीक्षा का पैटर्न (ऑब्जेक्टिव / डिस्क्रिपटिव). Paper Pattern
* परीक्षा की अवधि. Exam Duration
* परीक्षा का पाठ्यक्रम (Syllabus) .
* ऑनलाइन एप्लीकेशन की सभी सभी शर्ते. Rules & Regulations
* परीक्षा की तारीख. Exam Date
संविदा शिक्षक वर्ग 2 की परीक्षा का में सफल होने के लिए क्या करे / क्या न करे :-
- Self Study :- सेल्फ स्टडी से तात्पर्य स्वध्यनन से होता है. क्योकि किसी भी भर्ती में सिलेक्शन प्राप्त करने के लिए अगर आप कोचिंग जायेंगे तो आपको उत्तम मार्गदर्शन प्राप्त होगा. पर उस मार्गदर्शन को आपको ही अपनी स्टडी में उतरना होगा. जिसके लिए आपको कठोर परिश्रम करना होगा. और यह आपको सेल्फ स्टडी से ही होगा. अगर आप सिर्फ कोचिंग जायेंगे और सोचेंगे मेरा सिलेक्शन हो जायेगा तो हम आपको बता दे ऐसा हो ही नही सकता.
- Best Coaching :- बेस्ट कोचिंग से हमारा तात्पर्य महंगी कोचिंग से नहीं हैं. कोचिंग ऐसी होना चाहिये जो आपके लेवल को देखकर उसको ऊपर उठाये. आपका level up करे. जब टीचर आप पर ध्यान नहीं देगा तो आप कितनी भी बड़ी कोचिंग में पढ़ ले आपको कई चीजे समझ नहीं आएँगी. इसीलिए आप कोचिंग संस्था या शिक्षक का चुनाव ध्यान से करे.
Syllabus के अनुसार :- आप अपनी पढाई की शुरुआत करने से पहले सिलेबस को जरूर देखे. और सिलेबस के आधार पर ही अपनी पढाई की शुरुआत करे. और आप अपने शिक्षक से भी पूछ सकते है की किस विषय में कितना विस्तृत पदना हैं. - Exam Level :- अगर आप किसी भी विषय में बहुत गहराई से पढेंगे और परीक्षा का लेवल Low लेवल का होगा तो आपकी मेहनत और टाइम की भी बर्बादी हो सकती हैं. क्योकि परीक्षा में सफल होने के लिए Hard Work के साथ साथ Smart Work भी होना आवश्य हैं. उदहारण के लिए :- अगर आप दसवी योग्यता वाली परीक्षा दे रहे हैं और आप गणित की तैयारी कर रहे हैं तो आपको परीक्षा का लेवल दसवी लेवल का होगा. और आप गणित को पूरी तरह से पढने की कोशिश करेंगे तो वो पढाई स्नातक लेवल की परीक्षा के लिए होगी और आपका टाइम भी बर्बाद होगा क्योकि परीक्षा का लेवल उतना नहीं हैं. इसीलिए अगर आप पहली बार किसी परीक्षा को दे रहे हैं तो आपको स्मार्ट वर्क करना होगा.
- Model Paper :- अपनी तैयारी को पूर्ण रूप देने के लिए आप विभिन्न प्रकार के परीक्षा से रिलेटेड मॉडल पेपर को attempt कीजिये ताकि आपको आपका स्तर की जानकारी हो सके. मॉडल पेपर में संपूर्ण सिलेबस होगा है जिससे आपकी तैयारी अच्छे से हो सकती हैं.
- Previous Year Questions :- अगर आप पिछली परीक्षाओ में पूछे गए प्रश्नों को देखेंगे तो आपको पता चलेगा की किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं. और किस लेवल के पूछे जाते हैं जिससे आप आप अपनी तैयारी को सही डायरेक्शन में कर सकेंगे.
- Books :- परीक्षा की तैयारी के लिए सबसे जरूरी होता है हमारे द्वारा बेस्ट बुक का चयन करना. आपकी इसी समाश्या को दूर करने के लिए हम सविदा शिक्षक भर्ती के लिए बेस्ट बुक्स के लिए एक पोस्ट बना रहे है. जिसकी जानकारी जल्द ही आपको देंगे.
Samvida Shikshak Varg 2 Syllabus
(नीचे दिया गया सिलेबस पिछली भर्ती के अनुसार हैं)
- 1st Language
- 2nd Language
- Science Mathematics
- Hindi-English-Sanskarit-Urdu (Pick Any 1)
- Child Development And Pedagogy
- Social Science
Samvida Shala Shikshak Varg 1-2-3 Syllabus 2021 In Hindi
0 thoughts on “Samvida Shikshak Varg 2 Syllabus 2021 How To Select”
भर्ती कब तक अयेगी
Bharti kab aaygee y nahi puchhna chahta hoon but bharti hogi ya nahi y batao
pakka hogi 100%
Bacholr of engineer can apply varg2 teacher job
No! B.Ed Degree Needed For This Post.
Varg 2 me total kitne number ka pepar hoga Sir or subject kitne honge
Last time ki cut off kya rhi thi maths ki.. And is bar kya competition rhega
B.SC(maths +physics+it) Wale vigyan vishay me apply kr sakte h kya