Sports Questions Answer For Competition Exam Series 3
101. डायमंड है परिसर बेसबाल का
102.गोल्फ खेला जाता है कोर्स में
103. जुडो-कराटे करते है मैट में
104.कॉर्लिंग का रिंग खेल परिसर
105. मुक्केबाजी होती है रिंग में.
106.पेले ब्राजील के है खिलाड़ी.
107.वाई एस थापा है मुक्केबाज.
108. संतोष यादव है पर्वतारोहण.
109.बारनाकप है टेबल टेनिस का.
110. उरबे कप है बैडमिंटन का.
111.बोर्ड होता हैं टेबल-टेनिस.
112. रेंज में होती है निशानेबाजी.
113. आगा खाँ कप सम्बन्धित है हॉकी.
114.बेटन कप है सबसे पुरानी ट्राफी.
115.विदेशी टीमो को भी आमंत्रित किया जाता है दिलीप ट्राफी प्रतियोगिता में.
116.पुरुष राष्ट्रीय ट्रॉफी है रणजी ट्राफी.
117.विश्व की छः टीमें भाग लेती है- चेम्पियन ट्रॉफी.
118. रेनेकैन वर्ल्ड चैम्पियनशिप है- पुरुषो की.
119.रंगास्वामी कप’ संबंधित प्रतियोगिता है – हॉकी से
120. वॉलीवॉल के जनक है विलियम जे मॉर्गन
121.फुटबॉल के खिलाड़ी ‘पेले’ को जाना जाता है- ब्लैक पर्ल,
122. FILAसंस्था हैं- कुश्ती की
123. ‘टू हेल विद हॉकी’ नामक पुस्तक लिखी है – असलम शेर खाँ ने
124.ब्लो संबंधित शब्द है – मुक्केबाजी से
125.क्रिकेट खेल का जन्मदाता’ है इंग्लैंड
126.क्रिकेट में गेंद का भार होता है- 155 ग्राम 168 ग्राम
127.आस्ट्रेलियाई ओपन, है ग्रैंड स्लैम.
128.फुटबॉल के गोल पोस्ट की चौड़ाई होती है- 24.66 फीट (7.32 मीटर)
129.राष्ट्रीय खेल दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर:- 29 अगस्त,
130.क्रिकेट में बल्ले की अधिकतम अनुमत लम्बाई कितनी होती है?
उत्तर:- 38 इंच
131. क्रिकेट में भूमि से स्टम्प की ऊँचाई होती है- 28 इंच
132. क्रिकेट पिच की लम्बाई 20.12 मी. होती है.
133.डकवर्थ लुइस नियम लागू होता है- वर्षा या कम रोशनी के कारण हार जीत का फैसला लेने में.
134.क्रिकेट खेल का प्रसिद्ध आयोजन स्थल ‘शारजाह’ है- संयुक्त अरब अमीरात में
135. एडम गिलक्रिस्ट की आत्मकथा है टू कलर्स
136.शेन वार्न्स सेंचुरी-माई टॉप 100 टेस्ट क्रिकेटर्स’ लिखी है शेन वार्न
137.डोनाल्ड ब्रैडमेन किस खेल के महान् खिलाड़ी थे- क्रिकेट के
138. मिताली राज खिलाड़ी हैं क्रिकेट की
139.क्रिकेटर मैथ्यू हेडन खिलाड़ी हैं आस्ट्रेलिया के.
140. क्रिकेट से संबंधित ‘प्रेमदासा स्टेडियम’ स्थित है कोलम्बो श्रीलंका में
141.ईरानी ट्रॉफी का संबंध है क्रिकेट से
142. प्रूडेंशियल कप संबंधित है क्रिकेट से
143.बेन्सन एण्ड हेजेज ट्रॉफी’ खेल क्रिकेट में है दी जाती.
144.आईसीसी का मुख्यालय है- दुबई में
145. पॉली उमरीगर खिलाड़ी थे- क्रिकेट के
146. एशेज कप संबंधित है- आस्ट्रेलिया-इंग्लैंड टेस्ट श्रृंखला से
147. एकदिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में दोहरा शतक बनाने वाला प्रथम क्रिकेटर कौन हैं- सचिन तेंदुलकर
148.विजय हजारे ट्राफी का संबंध किस खेल से है – क्रिकेट से
150. कोलिन काउड्रे किस देश के प्रसिद्ध खिलाड़ी थे- इंग्लैड