अगर आप मध्यप्रदेश व्यापम (MP PEB) (ESB MP) की कोई भी परीक्षा दे रहे हैं. और आप अपना एप्लीकेशन नंबर भूल गए हैं. क्योकि अधिकतर मामलो में ये देखा जाता हैं की फॉर्म भरने के 6 महीने या 1 साल बाद परीक्षा संपन्न होती हैं. ऐसे में एप्लीकेशन नंबर पता नही कहा चले जाता हैं.
How to find Vyapam Application Number 2025
तो आज हम आपको Vyapam Application Number By Name Search का तरीका बताने वाले हैं. इसको पता करने कुछ आसान तरीके नीचे आपको बता रहे हैं. जिससे आप अपनी आने वाली या निकल चुकी किसी भी Exam का एप्लीकेशन नंबर सर्च कर सकते हैं.
MP PEB Registration Number Bhool Gaye
MP Constable, Samvida Shikshak, MP TET, Vanrakshak, और अन्य सभी भर्तियो के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको एप्लीकेशन नंबर की आवश्यकता होगी इसके लिए आप अपना Email चेक कर सकते हैं क्योकि कोई भी फॉर्म को fill करते समय आप अगर अपना email id देते हैं तो आपके इनबॉक्स में एक मेल आता है जिसमे भर्ती के एप्लीकेशन नंबर की जानकारी मौजूद होती हैं. यह सबसे आसान तरीका हैं.
पर अधिकतर लोग अपना email id नहीं डालते तो ऐसे में आपको नीचे दी गई लिंक पर टच करके mponline portal के ऑफिसियल vyapam application search पेज पर पहुँच जायेंगे.
व्यापम / ESB MP PEB एप्लीकेशन सर्च – Click Here (New Updated Link)
अगर आप ऊपर दी गई लिंक पर टच करेंगे तो आपको कुछ ऐसा इंटरफ़ेस दिखेगा.
अब आप पहले आप्शन पर देख सकते हैं परीक्षा सूची पर टच करके आप अपनी परीक्षा का चयन कर सकते हैं जिसका आप एप्लीकेशन नंबर जानना चाहते हैं. और इसके बाद आपको अपने सिर्फ नाम डालकर, जन्म तिथि डालकर, पिता का नाम डालकर, अपनी श्रेणी चुनकर, अगर आप मध्यप्रदेश के निवासी है तो हाँ पर टिक करके आगे बढ़ाये पर टच करना हैं. आगे बढ़ाये से पहले आपको एक छोटा सा मैथ्स का प्रश्न आएगा ये जानने के लिए की आप कंप्यूटर तो नही तो उसको जरुर सोल्वे करके आगे बढ़ाये पर टच करे.
बस हो गया आपको आपका एप्लीकेशन नंबर आपकी स्क्रीन पर show होने लगेगा जिसे आप भविष्य के लिए नोट कर ले या उसका प्रिंट आउट ले लें.
7 thoughts on “Vyapam Application Search – एप्लीकेशन नंबर भूलने पर करे ये – ESB MP – PEB 2025”
Karan ahirwar